अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर तारबाहर पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज में प्रतियोगिता का किया आयोजन
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तारबाहर पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज ऑडटोरियम में निबंध, लेखन, स्लोगन वाद-विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
जहां 5 साल से 70 साल तक के लोगो ने बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग लिया व सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध ज़न भागीदारी व अपनी बेहतर जिम्मेदारी निर्वहन का सकंल्प लेकर जिंदगी को हां नशे को ना स्लोगन के माध्यम से आम जन को जागृत किया।
उक्त नशा मुक्ति निरोधक दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन सीएसपी, आईपीएस संदीप पटेल, सीएमडी प्राचार्य डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर चंद्राकर, प्रोफेसर नायक, एनसीसी कैडेट्स समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजुद रहें।