खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर की कार्रवाई

बिलासपुर–खनिज अमला बिलासपुर द्वारा पिछले 2 दिवस में अवैध उत्खनन एवम परिवहन की रोकथाम हेतु कुल 20 प्रकरण दर्ज किए है जिसमे अवैध रेत उत्खनन एवम परिवहन की शिकायतों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित कर ग्राम अमलडिहा , घुटकू , लरिपारा(गोबन्द) इत्यादि क्षेत्रों में खनिज रेत के कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए एवम 7 प्रकरण सिरगिट्टी और लावर क्षेत्र में दर्ज किए गए है ।

उल्लेखनीय है कि ग्राम घुटकू से दर्ज किए गए प्रकरण में दाउ साहू नामक वाहन मालिक द्वारा खनिज जांच नाका कोनी में दर्ज किए गए रेत के एक प्रकरण में जबरन रूप से अपने एक वाहन ट्रेक्टर को दिनांक 27.06.2023 को भगा कर ले जाया गया था उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में खनिज जांच नाका कोनी के प्रभारी द्वारा थाना कोनी में लिखित रूप से सूचित करते हुए FIR दर्ज हेतु आवेदन किया गया है।

इसके पूर्व भी ग्राम घुटकू एवम निरतु में फरवरी 2023 में खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते 2 नग फोकलेंन को मौके में सील करने उपरांत अनावेदक विकास चेलक द्वारा अर्थदंड फोकलेंन से अमानत में खयानत करने के कारण थाना प्रभारी कोनी को अनावेदक विकास चेलक पर FIR दर्ज करने हेतु पत्र लिखा गया है ।

Related Articles

Back to top button