बेखौफ चल रहा है मवेशी तस्करी का धंधा,वन विभाग के कर्मचारियों को देख मवेशी से भरी गाड़ी छोड़कर भागे मवेशी तस्कर
रिपोर्टर – नंद कुमार कुशवाह
छत्तीसगढ़–बलरामपुर जिले में इन दिनों मवेशी तस्कर काफी सक्रिय हैं।अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के रास्ते से लगातार मवेशियों की तस्करी किया जा रहा है।
लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पिकअप वाहन में अवैध तरीके से इमारती लकड़ी की तस्करी किया जा रहा है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चोरपहरी फोरेस्ट चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की लेकिन वन विभाग की टीम को देखकर मवेशी तस्कर घबरा गए और चेकपोस्ट तोड़कर रामानुजगंज शहर में प्रवेश कर पिकअप वाहन (JH 03AB 9310) में क्रूरता पूर्वक बांधकर रखे हुए कुल 6 गोवंश मवेशियों को वाहन सहित छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है मवेशियों की तस्करी में कौन लोग संलिप्त हैं वाहन का मालिक कौन है उसका पता लगाकर इस तस्करी का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।