प्रधानमंत्री की सभा में जा रही बस खड़ी ट्रेलर जा घुसी,हादसे में दो बीजेपी कार्यकर्ता और बस चालक की हुई मौत,सभा के बाद हाल चाल जानने भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल

बिलासपुर–शुक्रवार की सुबह लगभग 4.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने सूरजपुर से रायपुर जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस नेशनल हाईवे मार्ग 130 पर पाली टोल गेट से आगे बेलतरा के समीप खड़़ी ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार दो भाजपा कार्यकर्ता सजन कुमार उम्र 30 वर्ष,रूकदेव उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बस डाईव्हर सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा लगभग आधे दर्जन कार्यकर्ता आंसिक रूप से घायल हो गये।जिसमें गंभीर रूप से घायल बस का चालक अकरम रजा उम्र 28 वर्ष की उपचार के लिये ले जाते वक्त मृत्यु हो गई।गंभीर रूप से घायल भाजपा के मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता व भाजपा के मंडल महामंत्री विशंभर यादव को इलाज हेतु अपोलो लाया गया।जहॉ उन्हें 24 घंटे के आपजर्वेशन में रखा गया है।

घटना की जानकारी तड़के सुबह ही सब तरफ फैल गई, पार्टी ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया।

प्रधानमंत्री की सभा का समापन होते ही केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रधानमंत्री व पूर्व मंत्री रामविचार नेताम बिलासपुर के लिए कूच कर घायलों का हालचाल जानने अपोलो अस्पताल पहुॅच गये।उनके साथ बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत भी उपस्थित थे। उन्होंने घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्यगत स्थिति की जानकारी ली तथा परिजनों से मिलकर बेहतर से बेहतर चिकित्सा हेतु हर स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने घायलों के परिजनों को आश्वस्त किया कि इस विकट स्थिति में भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है हमारा प्रयास है कि घायलों को अच्छे से अच्छी चिकित्सा मिले जिससे वे जल्द से स्वस्थ हो जायें।
घटना की सूचना बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह को घटना की जानकारी मिलते ही वे तड़के ही मौके पर पहुॅच गये थे, उनके द्वारा घायलों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया भी इस घटना को लेकर अत्यंत ही गंभीर है वे लगातार फोन के माध्यम से पल-पल की जानकारी ले रहे है घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न हो इस बात का ध्यान रख रहे है। घायलों को देखने प्रदेश से लगातार भाजपा के बड़े-बड़े महत्वपूर्ण दायित्व वाले पदाधिकारी पहुॅच रहे है। बिलासपुर जिला के अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी अपोलो अस्पताल पहुॅचकर स्थिति का जायजा लेते हुए चिकित्साका कर रहे अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button