महाकाल सेना का श्रावण महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक
बिलासपुर–महाकाल सेना के द्वारा दिनांक 09/07/23 दिन रविवार को रेल परिक्षेत्र बिलासपुर में सावन महीने को महोत्सव का रूप देने के लिए एक बैठक ली गई।उक्त बैठक में बताया गया की जैसा कि सावन का महीना प्रारंभ हो गया है जगह जगह भगवान शिव की उपासना और उनकी पूजा अर्चना के साथ उनकी भक्ति की तैयारी हो रही है।
कावड़ यात्रायें प्रारंभ हो चुकी है संपूर्ण भारत वर्ष इस पवित्र महीने को अपने भक्ति से भव्यता की ओर ले जाने का प्रयास में लगा है। ऐसे में शहर के प्रख्यात महाकाल सेना ने भी अपनी तैयारी कर ली है।बैठक में मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने कहा कि इस वर्ष का सावन महीना ज़्यादा ही महत्वपूर्ण है इस बार सावन में आठ सोमवार है, भोले की भक्ति में रंगने का अवसर व्याप्त है जिसमें भिन्न-भिन्न शिवालयों में प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेख व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान का भी कार्यक्रम किया जाएगा, जिससे स्थानीय भक्तों को एक अच्छा पवित्र वातावरण प्राप्त हो सके, साथ ही सभी शहर वासियों के मनोकामना पूर्ण हों ऐसी प्रार्थना की।
इस बैठक में श्री कश्यप के साथ अमोद सिंह, मनोज कश्यप, पवन ठाकुर, वेद रात्रे, गिरीश साहू, हितेस साहू, अंकित पाल, नारायण पात्रे,सुशांतशर्मा,अखिलेश महादेव, भूपेंद्र शर्मा, राहुल समुद्रे, टोनी करोसिया, अमन फ़्रांसिस, अमित गोजे, करन तान्ती ,आयुष महता, मनीष यादव,राहुल महन्ती, अजीत सिंह,अबीर बोस, संदीप साहू, अमित तान्ती, गौरव रजक, गौरव यादव, अभय चौहान, शुभम रजक, आदर्श खुरसेल, राहुल चौधरी, सनी यादव, त्रिलोचन महिलांगे, दिनेश मरकाम, अमन श्रीवास, अमन चौहान, पिंकू ध्रुव,तनिष्क मिश्रा,अविनाश राज, कुलदीप भारद्वाज, राज चौहान भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।