निजात अभियान के तहत् ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे योग शिविर का लाभ लेने पहुंच रहे पुलिस परिवार के सदस्य
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाई जा मुहिम में योग को एक माध्यम बनाकर कर इसको आत्मसात कर इसके लाभ से अपने शरीर को स्वस्थ रख नशे के खिलाफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक अच्छे और नशे से मुक्त समाज का निर्माण हो।
इसके लिए बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह ने पहल करते हुए,अपने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस लाइन बिलासपुर बिलासगुड़ी में सुबह 6:30-7:30 तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस परिवार, पुलिस स्टाफ, सीएएफ,रेडियो, MT वर्कशॉप के महिला बच्चे और अधिकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं जिसमें प्रशिक्षित योग गुरु अंकित, नीलम भंडारी, आरक्षक अरुण कुमार के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित हो रही है।
प्रतिदिन सुबह 6:30-7:30 तक पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में शामिल होकर योगशिविर का लाभ ले सकते है।
निजात अभियान के तहत् पुलिस परिवार और स्टाफ के लिए जो अवैध नशा ड्रग्स नारकोटिक्स के लत का त्याग कर बेहतर जीवन यापन करना चाहते हैं और उनसे जुड़े लोग जो दूसरो को इनसे बचने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाये रख कर अपने दैनिक कर्तव्य और दैनिक जीवन बेहतर करने हेतु यह प्रयास किया गया। जिसका लाभ सभी अधिकारी कर्मचारी और इनके परिवार के सदस्य उठा सकते है।