मंगला देशी शराब भट्टी में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए शराब भट्टी में हुई सेंधमारी कर लाखो रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इन चोरों के पास से चोरी की कुछ रकम भी बरामद कर जप्त की है।
सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने खुलासा करते हुए बताया की प्रार्थी ताराचंद पिता रमाकांत साहू उम्र 37 वर्ष निवासी मनोज पाण्डेय के मकान किराये पर, उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 21.08.2023 को थाना सिविल लाईन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.08.2023 के रात्रि करीब 10.10 बजे मंगला स्थित देशी मदिरा दुकान को बंद कर ताला लगाकर गार्ड प्रदीप केवट एवं दीपक जांगड़े को सुरक्षा में लगाकर घर चला गया था।
दिनांक 21.08.2023 के सुबह 09.00 दुकान का सेल्समेन हसतराम यादव दुकान खोला तो देखा, दुकान की दीवार टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी प्रार्थी को फोन से देने पर वह देशी मदिरा दुकान मंगला पहुंचकर देखा, दुकान अन्दर रखे टेबल के दराज के ताला को तोड कर दराज में रखे देशी शराब की बिक्री की रकम 3,60,720/- रुपये को किसी अज्ञात आरोपी चोर के द्वारा रात्रि में ले जाने बाबत् रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में दर्ज कराई गई। मदिरा दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. के विडियो फूटेज देख कर विधिवत् सी.सी.टी.व्ही. फूटेज जप्त कर, विडियो फूटेज में चोरी करते दिख रहे अज्ञात आरोपी चोर एवं चोरी गये रकम के संबंध में पतासाजी करने पर संदेही गिरवर जायसवाल व गोरेलाल पावले को दैहानपारा सरकण्डा बिलासपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो दोनों साथ मिलक सेंधमारी कर चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के द्वारा मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी किये 3,60,720/- रुपये में से कुछ रकम खाने पीने व जुआ खेलने में खर्च कर देना 50,000/- रूपये को बैंक खाता में जमा कर रखना बताने तथा बचत 95,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, एक नग मोटर सायकल को आरोपी गिरवर जायसवाल एवं 23.000/- रुपये, 50,000/- रुपये का बैंक जमा पर्ची एक नग व एक नग बैंक पासबुक को आरोपी गोरेलाल पावले के द्वारा बरामद कर जप्त किया गया।