वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में चांदी की पायल और करघन के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहा पर एक युवक अपनी कार में चांदी की पायल और करघन का परिवहन करते पकड़ा गया।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही उसके पास से चांदी की पायल और करघन और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023&24 व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को मददेनजर रखते हुए बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेंकिंग पाईट लगाकर बाहर राज्य/क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर महाराणा प्रताप चैक एवं राजीव गांधी चैक में सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक आर्टिका कार क्रमाक सीजी 10 एक्स 2100 में 496 नग चांदी की पायल 71 नग चांदी का करधन का सेट वजनी लगभग 30 किलो कीमती करीब 2100000 लाख रूपये मिला मौके पर मोहित पटेल पिता दिलीप पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी कमल विहार रायपुर से उक्त चांदी के आभुषण के संबंध में पुछताछ की गई तो मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही करने पर धारा 102 जा.फौ का इस्तगासा क्रमांक 03/2023 तैयार कर जप्त किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य उपनिरीक्षक अजहर उद्दीन सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू नरेन्द्र डिकसेना, चितगोविंद दुबे प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर आरक्षक सोनू पाल अविनाश कश्यप देवेन्द्र दुबे राजेश नारंग पुन्नी खाण्डे महेन्द्र सोनकर इन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।