निजात अभियान–गांजे के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे….तोरवा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तथा जिले में चल रहे निजात अभियान एवम रेलवे सुरक्षा बल के नार्कोस अभियान के तहत् तोरवा पुलिस की कार्रवाई में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार।तोरवा पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।
तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. ( कोतवाली) पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया।
इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से देवरीडीह नहरपारा हेतु लेकर जा रहा है कि सूचना पर सूचनास्थल देवरीडीह नहरपारा पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन गोड पिता तीजराम गोड उम्र 55 साल साकिन देवरीखुर्द बरखदान हाईस्कूल के पीछे थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से 5.050 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफतार किया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी सउनि अशोक कश्यप, प्र. आर. दिनेश सिंह, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप उदय पाटले सतीश भोई का सराहनीय योगदान रहा।