नक्सलवाद प्रभावित इलाको के आदिवासियों से रूबरू हुए बस्तर आईजी , कहा जल्दी ख़त्म करेंगे नक्सलवाद
बस्तर त माटा” अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक युवतियों ने पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक, बस्तर से मिलकर अपना-अपना विचार प्रगट किया।
छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित ईलाकों के युवक-युवतियों बस्तर ig सुन्दरराज पी. पुलिस अधीक्षक दीपक झा, पुलिस अधीक्षक से मिलने जगदलपुर पहुंचे। मुलाकात के दौरान बाहरी माओवादी नेता के ईशारे पर दक्षिण बस्तर क्षेत्र में निर्दोष आदिवासियों को नक्सलियों द्वारा प्रताड़ित करना, जनसुविधा के लिए बनाया गया सड़क, पुल-पुलिया को क्षतिग्रस्त करना एवं माओवादियों के अन्य विकास विरोधी एवं जनविरोधी हरकतों का निन्दा करते हुये अपना विचार प्रगट किया पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बस्तर के वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र के युवक-युवतियों से रूबरू हुये और उनके विचारों को भी सुना इन सभी का कहना था कि जल्द से जल्द बस्तर से नक्सलवाद को मुक्त करना है