निजात अभियान–बॉलीवुड स्टार भी निजात अभियान में दे रहे अपना सहयोग….जीवन बहुमल्य है,और सबसे बड़ा शत्रु नशा…..आशुतोष राणा
बिलासपुर –रविवार को बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।जिसके बाद सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता से भेट मुलाकात हुई।वही थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के बारे में चर्चा की।जिसके बाद फिल्म कलाकार आशुतोष राणा ने इस अभियान की सराहना करते हुए एक अच्छी पहल के साथ साथ पुलिस विभाग के इस अभियान को अपने तरफ से साधुवाद देते हुए जमकर प्रशंसा की।
इस मौके पर फिल्म कलाकार ने निजात अभियान में अपने आप को शमिल कर नशे के खिलाफ इस मुहिम में अपना सहयोग देते हुए एक संदेश दिया।मनुष्य का सबसे बड़ा कोई शत्रु है तो वह नशा है।इस समाज को नशे से दूर रहने की आवश्यकता है।एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को दूर करना पड़ेगा।बिलासपुर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान की सराहना की।और फिल्म कलाकार आशुतोष राणा ने नशे में लिप्त युवा वर्ग और लोगो से अपील करते हुए कहा की इस निजात अभियान में जुड़ कर नशे की खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में हिस्सा बनकर नशे को छोड़कर एक स्वस्थ जीवन का आनंद ले।
कुछ दिनों पूर्व बॉलीवुड एक्टर सुमंत तलवार भी बिलासपुर आए थे।इसी बीच वह भी निजात अभियान की सराहना की और इस मुहिम में वह शामिल होकर कर चुके हैं नशे के खिलाफ जन जागरूकता।