
पहली प्राथमिकता बिलासपुर का वैभव लाना…..और जनता ने अवसर दिया तो 15 दिन के भीतर बिलासपुर बनेगा शांति का टापू –अमर अग्रवाल
बिलासपुर–पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल टिकट पाने के बाद पहुंचे बिलासपुर।पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया आतीशी स्वागत।
छत्तीसगढ़ सरकार में 15 साल तक मंत्री और बिलासपुर में 20 साल तक विधायक रहने वाले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से बिलासपुर के उम्मीदवारी टिकट पाने के बाद शहर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका अतिशी स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक अमर अग्रवाल के घर में आतिशबाजी करते रहे और अमर अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है, और इससे अब छत्तीसगढ़ में नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि, वे पार्टी के कार्यकर्ता है और पार्टी उनके बारे में क्या तय करेगी या उन्होंने कभी नहीं सोचा है पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी की गई है उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। बिलासपुर में बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि, पिछले 5 सालों से बिलासपुर में भय का माहौल है, राजनीतिक संरक्षण में आपराधिक तत्व शहर में फल फूल रहे हैं अगर जनता उन्हें अवसर देती है तो 15 दिन के भीतर बिलासपुर का शांतिपूर्ण वातावरण एक बार फिर से वापस आएगा।
छत्तीसगढ़ के युवा वर्तमान सरकार से त्रस्त नजर आ रहे हैं घोटालों और अपराधिक गतिविधियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी का परिवार पर एकजुट होकर इस विधानसभा चुनाव में काम करेगा।