चुनाव आयोग ने की कार्रवाई….विशेष सचिव,कलेक्टर, एसपी,एडिशनल एसपी के हटाने का हुआ आदेश

छत्तीसगढ़–आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग ने फेरबदल करते हुए प्रशानिक अधिकारियों को हटा दिया।बुधवार को एक आदेश जारी करके एक विशेष सचिव मार्कफेड दो जिलों के कलेक्टर, तीन जिलों के एसपी और दो एडिशनल एसपी को हटा दिया है।

चुनाव का ऐलान होने के तीसरे दिन ही निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम छत्तीसगढ़ के एक सचिव खाद्य विभाग दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है।चुनाव आयोग ने स्पेशल सेक्रेटरी फूड मनोज सोनी को हटा दिया है। बताया जा रहा है की डेपुटेशन खत्म होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में डटे हुए है।

आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिस आदेश में बिलासपुर और रायगढ़ कलेक्टर समेत तीन जिलों के एसपी को हटाने के आदेश है उसी में फूड विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी मनोज सोनी को भी तत्काल हटाए जाने के आदेश है। श्री सोनी दूर संचार विभाग के अधिकारी है और वो छत्तीसगढ़ सरकार में डेपुटेशन पर आए है। बताया जा रहा है की डेपुटेशन खत्म होने के बाद भी वो वापस अपने विभाग में नही जा रहे थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने फूड के अलावा उन्हें मार्कफेड और नान के MD का भी अतिरिक्त प्रभार दिया था।ये तीनो छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण विभाग है।

जहां मार्कफेड की भूमिका धान खरीदी में है तो फूड विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका धान की मिलिंग में है। जबकि नान से सभी सोसाइटियों में चावल की सप्लाई होती है। बताया जा रहा है की चुनाव आयोग ने सोनी के पीछले पांच साल के कामकाज की पूरी जानकारी भी मंगाया है।वही हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दो एडिशन एसपी को भी हटा दिया है।

इनमें बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं। आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक को इन जिलों में कलेक्टर, एसपी के पद पर चुनाव आयोग पदस्थ करेंगे।

Related Articles

Back to top button