
बिलासपुर ब्रेकिंग- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़ी ट्रक से टकराई..
बिलासपुर–बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए घायल।पिकअप वाहन में सवार 22 लोगों को आई चोट, करीब दर्जन भर श्रद्धालुओं को आई गंभीर चोट।

कोरबा जिले के चैतुरगढ़ से माता के दर्शन कर बिलासपुर के अमेरी लौट रहे थे श्रद्धालु।

रतनपुर बाईपास में हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

मौके पर पहुंचे बिलासपुर के सीएमएचओ राजेश शुक्ला घायलों को भेजा अस्पताल।मामले की जांच में जुटी रतनपुर पुलिस।





