दिन में शराब और रात में नगद रकम हुए बरामद……तोरवा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान से पूर्व दो अलग अलग मामले में सफलता पाई है। जहां पर पहली कार्रवाई में बड़ी मात्रा में देशी शराब का जखीरा मिला तो वही देर रात चेकिंग के दौरान लाखो रूपए नगद बरामद हुआ।

तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुक्तिधाम रोड के पास देवरी खुर्द शराब भट्टी जाने वाले लकड़ी टाल के पास ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियां में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छुपा कर रखे लगभग तीन-बोरियों में देसी प्लेन मदिरा मसाला शराब मिला।जिसे आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर अवैध शराब किसका है पता नहीं चला।जप्त शराब की लगभग बाजार कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है।उसे जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

वही तोरवा पुलिस के द्वारा दूसरी कार्रवाई में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेंकिंग के तहत गुरुनानक चौंक में S.S.T टीम के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया जो मुखबिर की सुचना पर अवैध नगदी रकम 244500 रूपये पाये जाने से पंचनामा तैयार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई में तोरवा पुलिस टीम गुरुनानक चौंक एसएसटी टीम की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button