सत्रह सूत्रीय मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का किया घेराव
बिलासपुर–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं बाबत प्रशासनिक भवन का घेराव किया गया।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलसचिव को सौंपते हुए चेताया की अगर छात्रहित में जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी। महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने कहा कि UG प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नई शिक्षा नीति के आड़ में बरबस प्रशासन द्वारा निर्धारित विषय देना निंदनीय है, निमय में बदलाव करते हुए स्वैक्षिक विषय चुनने की आज़ादी हो, इकाई मंत्री शशांक सोनवानी ने कहा कि योगा व स्पोर्ट्स फीस के नाम पे विद्यार्थियों से बहुत समय से शुल्क लिया जा रहा है, जिसकी सुविधा विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक नहीं कराई गई है जो की निंदनीय है, छात्रा श्रुति सिंह ने कहा कि सैनेट्री वेंडिंग मशीन मुख्य जगहों पे लगाया जाए व पूर्व से संचालित वेंडिंग मशी में सैनेट्री पैड की उपलब्धता करवाई जाए।
ज्ञापन में मुख्य रूप से वाईफाई, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ पीएचडी में लगातार हो रहे फीस बढ़ोतरी व अन्य विषयों को लेकर प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया गया। मौके पे मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंदीवर शुक्ला, सक्षम पाठक, राहुल राज, अमूल्य रत्ननंद, राजा सिंह, अंशिका, वैष्णवी, अपूर्व, गजेन्द्र, रमा शंकर, यश, हिमांशु व अन्य 70 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।