
एन सी सी प्रशिक्षण पुलिस परेड ग्राउंड में….बिलासपुर में 7 सीजी बटालियन एनसीसी की संयुक्त संस्थागत परेड का आयोजन
बिलासपुर –पुलिस परेड ग्राउंड बिलासपुर में 7 सीजी बटालियन एनसीसी की संयुक्त संस्थागत परेड का आयोजन किया गया।जिसमें डीपी विप्र महाविद्यालय, सीएमडी महाविद्यालय,बिलासा कन्या महाविद्यालय,चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज आदि के सभी केडेट्स ने सम्मिलित रूप से सहभागिता की।
इस अवसर पर एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं को ड्रिल वेपन परेड आदि का अभ्यास कराया गया साथी साथ पॉइंट .22 राइफल का खोलने और जोड़ना एसएलआर के साथ ड्रिल और सलामी शस्त्र की ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर स्थानीय यातायात पुलिस प्रशासन के द्वारा डीएसपी संजय साहू के नेतृत्व में यातायात सेल की टीम के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे शैलेंद्र सिंह ठाकुर रोशन आदि के द्वारा यातायात प्रशिक्षण दिया गया।
समस्त केडेट्स के साथ एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर आशीष शर्मा सूबेदार मेजर रंजीत सिंह हवलदार रवि सिंह हवलदार दीवान एवं अन्य महाविद्यालयों के केयरटेकर व एनसीसी अधिकारी एवं पी आई स्टाफ उपस्थित थे।