ओम नर्सिंग होम को किया गया सील….अनियमित निर्माण और पार्किंग के बगैर चल रहा था नर्सिंग होम….नर्सिंग एक्ट का भी नहीं हो रहा था पालन…..स्वास्थ्य विभाग का अमला भी रहा मौजूद
बिलासपुर-नियम के विरूद्ध निर्माण और बिना पार्किंग के मुख्य मार्ग में संचालित ओम नर्सिंग होम को मंगलवार को नगर पालिक निगम द्वारा सील कर दिया गया है।
उक्त नर्सिंग होम में शासन के नर्सिंग एक्ट का भी पालन नहीं किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया। ओम नर्सिंग होम के खिलाफ नियम विरुद्ध संचालन और अनियमित निर्माण की शिकायत मिली थी,जिसके आधार पर नर्सिंग होम के संचालक को नोटिस जारी किया गया था।
सरकंडा के अशोक नगर चौक स्थित ओम नर्सिंग होम को आज नगर निगम द्वारा सील करने की कोशिश कार्रवाई की गई। ओम नर्सिंग होम का नक्शा आवासीय है जबकि उपयोग व्यावसायिक किया जा रहा है इसके अलावा बिना अनुमति के अतिरिक्त निर्माण भी किया गया है।
नर्सिंग होम में पार्किंग अत्यंत आवश्यक है इसके बावजूद पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। फूटपाथ पर अतिक्रमण करते हुए स्थायी रूप से जनरेटर रखा गया था।
प्राप्त शिकायत के आधार पर नोटिस जारी कर दस्तावेज की मांग की गई थी। दस्तावेज के जांच उपरांत अनियमित निर्माण पाया गया,जिसके बाद कार्रवाई की गई।