पार्टी मनाने के लिये सूने मकान में चोरी करने वाले चोर सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में……सोने लॉकेट, चांदी का पायल अन्य घरेलू सामान सहित करीबन 100000 रु का समाग्री को पुलिस ने किया बरामद
बिलासपुर–सुने मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिक सहित दो लोगो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।इस चोरों के पास से पुलिस चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.01.2024 को प्रार्थी कृष्णा गादव पिता दिलीप यादव उम्र 22 साल साकिन अशोक नगर अटल आवास लाल बिल्डिंग मकान न. जी / थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.12.2023 को दोपहर करीबन 12/00 बजे वह अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिये अपने ससुराल पामगढ़ गया हुआ था दिनांक 01.01.2024 को उसकी बहन रजनी यादव सुबह करीबन 07/00 बजे फोन करके बताई की उसके घर में चोरी हो गया है। सूचना पाकर आकर देखने पर अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दो जोडी चांदी का पायल, दस फर वाला सोने का माला, 13 जोड़ी गांदी का बिछिया, एक चादी का चाबी छल्ला व नगदी रकम 14000 रु. आलमारी में नहीं था, तथा किचन में रक्षा बजाज कंपनी का इंडक्शन बजाज कंपनी का कपडा प्रेस ब्लू बॉक्स व एक इयर फोन को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नये वर्ष में सूने मकान में चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी जेपी गुत्ता द्वारा घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधिक्षक पूजा कुमार को अवगत कराया गया अज्ञात चोर को पकड़ने एवं चोरी गई मशरूका के बरामदगी हेतु वरिष्त अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी द्वारा तात्काल टीम गठित कर चोरी के मामले में पतासाजी हेतु लगाया गया टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर मुखबिर के सूचना पर अशोक नगर मुरूम खदान से आरोपी विजय राजपूत उर्फ विजय को अशोक नगर मुरूम खदान लाल बिल्डिंग मकान से पकड़ कर पूछताछ किया गया जो नये साल मे पार्टी मनाने के लिये अपने नाबालिक दोस्त के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना बताया जिनसे चोरी की गई मशरूका सोने का एक नग मनचली लॉकेट, चादी का बिछिया 13 जोडी, चांदी का चाबी छल्ला 01 नग , चादी का गोटा पायल, एक नग बजाज कंपनी का इंडक्शन, एक नग काला रंग का छोटा ब्लूटूथ घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड कुल कीमती लगभग एक लाख रुपए को जप्त किया गया तथा आरोपी विजय राजपूत उर्फ विजयम् पिता स्व. शिव
कुमार राजपूत उम्र 22 साल साकिन अशोक
नगर मुरूम खदान थाना सरकंडा जिला
बिलासपुर छ.ग. और एक विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।