निजात अभियान–अवैध रूप से गांजा बेचने वाले को रतनपुर पुलिसने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहा पर गांजा बेचने वाले को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी के पास बड़ी मात्रा में गांजा और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कोटा की ओर से मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा लेकर आ रहा है, कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतू थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर एवं प्रषिक्षु उपुअ रोशन आहुजा के द्वारा टीम गठित कर बोधीबंद रतनपुर बाईपास रोड महामाया मंदिर के पीछे रेड कार्रवाई करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाॅजा 01 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 15000 रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल भारद्वाज उम्र 23 वर्ष बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने व परिवहन करने पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।