महामाया किचन सेंटर में खाद्य विभाग का छापा…. दस गैस सिलेंडर और एक रिफलिंग नोजल बरामद….

बिलासपुर–खाद्य विभाग ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर गैस की कालाबाजारी करने वाले एक दुकान में छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर और रिपलिंग नोजल बरामद कर उसे जप्त कर लिया।जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली की सरकंडा क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है।

इस सूचना पर खाद्य विभाग के अजय मौर्य, सहा० खाद्य अधिकारी एवं धीरेन्द्र कश्यप खाद्य निरीक्षक टीम के साथ बहतराई चौक के पास महामाया किचन केयर सेन्टर में औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर महामाया किचन सेन्टर के कर्मचारी टिकाराम साहू पिता कन्हैया साहू के समक्ष दुकान की जाँच की गई।

जांच के दौरान दुकान में 09 नग 14.20 कि0ग्रा० घरेलू गैस सिलेण्डर, 01 नग 05 कि0ग्रा0 का घरेलु गैस सिलेण्डर व 01 नग रिफलिंग नोजल एवं 02 नग पाईप जप्त कर बिरकोना इण्डेन गैस एजेन्सी की अभिरक्षा में सुपर्द किया गया। सम्बन्धित व्यावसायिक प्रतिष्ठान महामाया किचन सेन्टर के संचालक गोपीराम साहू पिता रामजी साहू निवासी अटल आवास बहतराई निवासी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button