वाहन चालक की लापरवाही से अनियंत्रित माजदा की चपेट में आने से चबूतरे पर बैठी युवती की गई जान
बिलासपुर–बिलासपुर में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में युवती की जान चली गई। घर के बाहर चबूतरे पर बैठी युवती को सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित माजदा ने उसे चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीया युवती को अनियंत्रित माजदा ने अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना ग्राम कोरमी कुम्हारपारा की है। जहां रहने वाले पन्ना राम धूरी की बेटी अन्नपूर्णा धूरी उम्र 22 वर्ष अपने घर के पास ही बैठी हुई थी। इसी दौरान घर के सामने सड़क से गुजर रहे माजदा क्रमांक CG10AR0933 का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से अपनी माजदा को भगाते आया और इसी बीच पन्नाराम धूरी के घर के दिवार मे अनियंत्रित होकर घुस गया जहां उसकी बेटी भी बैठी हुई थी वो भी गाडी के चपेट मे आ गई जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दिया।
हादसे के बाद माजदा चालक माजदा को घटनास्थल में छोड़ कर भाग गया। मृतिका के परिजन स्थानीय लोगों के साथ चक्काजाम करने लगे। मृतिका के घर वालों के लिए दो लाख मुआवजे की मांग की जाने लगी। घटना के बाद से गांव मे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुँची और गाड़ी चालक को तलाश कर गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस ने अपराध कायम कर पंचनामा कार्यवाही की और गांव वालो की मांग पर गाडी मालिक से 50 हजार रुपए मुआवजा दिलवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।