अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार…..तेरह नग मवेशी सहित एक मिनी ट्रक जप्त….

बिलासपुर–बिलासपुर के बिल्हा पुलिस को अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहा पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।ये सभी आरोपी तेलंगाना राज्य के बताए जा रहे है।इन आरोपियों के पास से तेरह नग मवेशी और एक मिनी ट्रक को बरामद कर जप्त किया गया है।

बिल्हा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक आईचर मिनी ट्रक वाहन में मवेशी को भटगांव के गौठान से भरकर इन मवेशियों को तेलंगाना के बुचड़खाना ले जाने की तैयारी कर रहें है इस सूचना पर थाना प्रभारी बिल्हा ने थाने स्तर पर टीम गठित कर छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगो पकड़ा।जिसमे 1.सूरा रमेश पिता सूरा एलैया उम्र 30 साल ग्राम जे डी नगर बरडेरा कालोनी स्टेशन बसंतनगर जिला पेददापल्ली तेलंगाना**2. चिन्ता निलेश पिता चिंतानार सिंगली उम्र 30 साल साल गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना**3. सी. एच. व्यंकटेश पिता वीरईया उम्र 32 साल सा. गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना**4. एस. डी. अज्जू पिता छोटे मिया उम्र 29 साल साकिन राममंदिर एरिया बसंतनगर थाना बसंतनगर जिला पेददापन्नी, तेलंगाना* इन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही इनके पास से एक आईचर वाहन क्रमांक टी एस 07 यु एन 0466 , 13 नग मवेशी बरामद कर जप्त किया गया।इन सभी आरोपियों के खिलाफ छ.ग.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button