महतारी वंदन योजना….खाते में 1 हजार रकम आने से बुजुर्ग महिला नोना बाई के आंखों में आई चमक…यह राशि बुढ़ापे के लिए बनेगी सहारा
बिलासपुर–महतारी वंदन सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहतराई इंडोर स्टेडियम में आई बुजुर्ग महिला नोना बाई की आंखों में उस समय चमक आई जब उनके खाते में 1 हजार रूपये की राशि जमा हो गई। मगरपारा में रहने वाली नोना बाई के लिए यह राशि बहुत बड़ा सहारा है। उन्होंने बताया कि पति के गुजरने के बाद उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे आर्थिक कठनाई के दौर में यह राशि उनके बुढ़ापा के लिए सहारा बनेगी। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि यहां बेटियों को अगाध स्नेह और सम्मान दिया जाता है। बेटियों का हर घर में विशेष स्थान होता है। तीज-त्यौहारों में बेटियों और बहनों को स्नेह से भेंट और राशि दी जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महतारी वंदन योजना के जरिए प्रदेश की लाखों महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है।