प्रभु श्री राम की शरण में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी…..एयरपोर्ट से निकलने के बाद श्री राम मंदिर पहुँचकर माथा टेक लिया आशीर्वाद…. कांग्रेस भवन आयोजित बैठक में हुए शामिल…. लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद विकास उपाध्याय का रायपुर प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत……
रायपुर–लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के छः उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें रायपुर से विकास उपाध्याय को इस क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है।
टिकट मिलने के बाद बुधवार को राजधानी रायपुर के प्रथम आगमन पर एयरपोर्ट में पहुँचते ही विकास उपाध्याय का लोकसभा क्षेत्र से आये समस्त कांग्रेस के साथीगण व कार्यकर्तागणों ने उनका हर्षोउत्साह एवं जोशपूर्ण तरीके से स्वागत किया।साफा पहनाकर तो कहीं प्रतीक चिन्ह के रूप में गदा भेंट किया गया।
जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से निकलने के बाद वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंच कर प्रभु श्री के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया।इस दौरान सैंकड़ो गाड़ियों के काफिलों के साथ काँग्रेस भवन तक हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तागण विकास उपाध्याय के साथ पहुँचे।
रायपुर पहुचते ही विकास उपाध्याय ने भाजपा और उसके आईटी सेल को आड़े हाथों लिया कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देखे कि किसको प्रदेश की राजनीति से बाहर करने का प्लान बनाया गया है, साथ ही विकास उपाध्याय ने अपने लोकसभा उम्मीदवार बनने पर केंद्र के आला नेताओं का आभार जताया और कहा कि आखिरी पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता को टिकट मिलना सौभाग्य की बात है, ये चुनाव लड़ना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण अवसर है।