
विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति की हुई बैठक…..प्रांत सयोजिका का जिले में रहा प्रवास….
बिलासपुर–विहिप मातृ शक्ति बिलासपुर जिला समिति के द्वारा 16/03/2024 दिन शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर यदुनंदन नगर तिफरा में बैठक आहूत की गई थी।इस बैठक में मातृ शक्ति की प्रांत सह सयोजिका सुनीता सोनसरे के साथ जिले के सैकड़ों बहनों की उपस्थिति बनी रही।
प्रांत सह सयोजिका के द्वारा मातृ शक्ति के कार्य , मातृ शक्ति को बनाने के उद्देश्य के साथ समाज के विचार धारा को प्रवर्तित करने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।
मातृ शक्ति चाहे तो धर्मांतरण लव जिहाद गोकशी नशा खोरी जैसे व्याप्त बुराई को समाप्त कर सकती हैं।सनातन धर्म , धर्मिक कार्यों में अतुलनीय कार्य कर सकती हैं क्यों की मां ही सबसे पहला गुरु होती हैं
अक्षत वितरण में लगे मातृ शक्ति सदस्यो का सम्मान किया गया।बैठक के बाद प्रांत सह सयोजिका ने संध्या वंदन छोटी कोनी देहान पारा में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में सत्संग केसे करते है इसकी जानकारी मातृ शक्ति के सदस्यो को दी गई। इस आयोजन में जिला मंत्री दीपक सिंह, चुन्नी मौर्य, कामलनी गुप्ता , सुधा गुप्ता, आरती यादव, संतोषी कश्यप आदि बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की बहने रही।