निजात अभियान– फरार लेडी डॉन को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. नाबालिग लड़कों को बनाती थी नशे का शिकार……रोजी में रखकर लड़कों से चलवाती नशे का कारोबार… रायपुर के अलावा अन्य जिलों में कुल 17 मामले दर्ज…पुलिस से बचने के लिए नवजात बच्चे और घर मे पाले कुत्ते को बनाती थी ढाल…..शादी के बाद पति पत्नी मिलकर चला रहे है नशे का कारोबार…..कबीर नगर थाना मोहदापारा थाना की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कबीर नगर पुलिस और मोहदापारा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता पाई है।जहा पर नशे का कारोबार करने वाले फरार पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। बीते वर्ष के 21.10.23 को नशे के विरुद्ध थाना कबीर नगर में आरोपियों सोहेल खान,मुस्कान रात्रे,और प्रियेश उर्फ़ प्रिंस यदु के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

घटना दिनाँक से ही आरोपिया और उसके पति फरार होकर पुलिस से बचने के लिए लुक छुप रहे थे।जिस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी और सार्थक एवं कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित करने उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा(IPS) के कुशल मार्गदर्शन में तथा टी आई रविन्द्र यादव थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में और टी आई मनोज नायक थाना प्रभारी मौदहापारा के विशेष सहयोग से आरोपीगण के कबीर नगर में होने की सूचना पर बिना समय गवांए थाने के स्टाफ के साथ छिपने की सम्भावित स्थान को चिह्नित कर घेरा बंदी कर दबिश दिया जहां पर आरोपीयो के द्वारा भागने की कोशिश करते हुए खुद को नुकसान पहुंचाकर पुलिस वालों को फंसा देने की धमकी देने लगी किन्तु इस बार पुलिस बल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता देख अंततः पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेने में कामयाब हुए।इसके पूर्व में दबिश देने पर कुत्ते के भय और बच्चे को फेंक कर तथा गैस सिलेंडर खोलकर डराने का प्रयास कर चुकी थी किन्तु इस बार कोई चाल काम नहीं आया,और मुस्कान रात्रे उर्फ मुस्कान यदु पति प्रियेश उर्फ प्रिंस यदु उम्र 25 वर्ष निवासी मोहदापारा हाल मुकाम कबीर नगर,प्रियेश यदु पिता अनिल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी कबीर नगर हीरापुर इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

*विशेष योगदान*:- टी आई रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर टी आई मनोज नायक थाना प्रभारी मौदहापारा प्र.आर. यूसुफ म. प्र. आर. वंदना म. आर. शारदा,अमीना आर. अविनाश पीलेश्वर,रोशन, गजेंद्र,मनहरन,नोहर वर्मा।

Related Articles

Back to top button