ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. एंटी सायबर क्राइम यूनिट और मौदहापारा थाना की कार्रवाई
रायपुर–पुलिस ने सट्टे के मामले में कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।रायपुर एंटी सायबर क्राइम यूनिट और थाना मोहदापारा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने सटोरिया के पास से नगद रकम और मोबाइल फोन को बरामद कर जप्त कर लाया है।वही इस सटोरिया के अन्य साथियों की पुलिस पता साजी करने में जुटी हुई है।जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 05.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत आदित्य होटल के सामने एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक गोयल निवासी गोलबाजार रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में Grandexch.com एवं Allpaanel.com वेबसाईट के लिंक की आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा संचालन तथा इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया गया। जिस पर सटोरिया अभिषेक गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 1,100/- रूपये जुमला कीमती लगभग 42,000/- रूपये* जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्रवाई की गई।