हादसा–आग में जलने से तीन मासूम बच्चों की मौत…..क्षेत्र में शोक की लहर….घटना स्थल में पहुंचे सीतापुर के विधायक….विधायक ने की संवेदना व्यक्त….
छत्तीसगढ़–सरगुजा के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के बरिमा गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां घर में आग लगने से घर में सो रहे तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है दरअसल देर रात किसी अज्ञात कारण से घर में आग लग गई थी।
जिसके कारण घर में सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई है बताया जा रहा है मां के साथ तीन बच्चे घर में रहते थे ..और मजदूरी करने महाराष्ट्र पुणे गया हुआ है वही रात में मां बच्चों को खाना खिलाकर कही चली गई थी।
घर में आग लगा देख आस पास के लोग आग बुझाने का प्रयास जरूर किए ..लेकिन आग नही बुझा पाए .. सुबह तीनों बच्चों की जली हुई हालत में लाश मिली ..जानकारी लगते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है जॉच कर रही है की आखिरकार आग कैसे लगी.. फिलहाल तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
सीतापुर विधायक पहुंचे घटना स्थल
सरगुजा मैनपाट के ग्राम बरिमा में एक घर में आग लगने से तीन मासूम बच्चे जिन्दा जल गए। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है लेकिन तीन मासूम बच्चे की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है इधर जानकारी लगते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम बरिमा पहुंचे। पुलिस अधिकारियो को बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए वही घटना को बहुत ही दुखद घटना बताते हुए परिवार को संवेदना व्यक्त किया है।