ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की खुदखुशी…..नव विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप….पुलिस जुटी जांच में
छत्तीसगढ़–शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई।जहां पर दहेज के नाम पर एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वाले की दहेज और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।आपको बताते चले की एक साल पहले वैवाहिक जीवन शुरू करने वाली उड़ीसा की अर्पिता ने दुर्ग में गुरुवार की रात को अपने ससुराल में खुदखुशी कर ली है।
इस बात की सूचना जैसी ही अर्पिता के परिवार को लगी उनके होश उड़ गए।23 जून 2023 को अर्पिता राजपूत की शादी दुर्ग में रहने वाली सौरभ राजपूत से हुई। अर्पिता अपने जीवन साथी के साथ अपने जीवन की एक नई शुरुवात और कई सपनो को लेकर अपने पिता के घर से निकल कर दुर्ग आई थी।
उसने शादी के एक साल भी पूरे नहीं किए और खुदखुशी कर अपने जीवन को समाप्त कर मौत के आगोश में समा गई।इस पूरे मामले में अर्पिता के पिता राजकुमार सिंह ने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा की जब से शादी हुई तब से अर्पिता परेशान थी।ससुराल वालों का कहना था हमने शादी में 25 लाख खर्च किए थे तुम उसे लेकर आओ। कई बार अर्पिता को लेने उड़ीसा से दुर्ग आए, पर ससुराल वालों ने हमें लेकर जानें नहीं दिया,और आज हमें उसके नहीं रहने की सूचना मिली।हम इसको आत्महत्या नहीं हत्या कहते है। वही अर्पिता के पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
मोहन नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडे ने बताया कि,, सूचना मिलते ही इस मामले में टीम को एक्टिव कर दिया है जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है फिलहाल अर्पिता का रूम सील कर दिया गया है अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है वही आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।