
आरएसएस एवम सेवा भारती के द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर किया गया आयोजन…आधुनिक मशीनों के साथ लोगो का हुआ स्वास्थ परीक्षण
बिलासपुर– रविवार को बिलासपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और सेवा भारती के द्वारा मारवाड़ी लाइन स्थित लाला लाजपत राय स्कूल में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में शहर के नामी और अपने अपने क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले डाक्टरों की विशेष टीम और उनके आधुनिक उपकरणों के साथ यह आयोजन सुबह से प्रारंभ हुआ जो दोपहर दो से तीन बजे तक चला।
इस स्वास्थ शिविर में अलग अलग डाक्टरों की टीम मौजूद रही।साथ ही मुख्य रूप से आधुनिक उपकरणों के साथ अलग अलग तीन मौजूद रही है।जो स्वास्थ शिविर में आए मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार उनका स्वास्थ परिक्षण कर उनको इलाज के लिए निशुल्क दवा भी दी गई।स्वास्थ शिविर में शहर के एलोपैथिक होम्यो पेथिक और आयुर्वेदिक डाक्टर उपस्थित रहे।
जो मरीजों का स्वास्थ परिक्षण किए।इस शिविर में आंख के लिए विनायक नेत्रालय के डॉक्टर ललित मखीजा के साथ उनकी पूरी टीम अपने आधुनिक मशीनों के साथ पहुंचकर स्वस्थ शिविर में आए लोगो की आंख जांच किए।वही फिजियोथेरेपी की 12 लोगो टीम ने अपना सहयोग दिया।
इसके साथ न्यूरो थैरेपी की टीम ने अपना सहयोग देकर लोगो का स्वास्थ लाभ प्रदान करवाया।इस शिविर में दांत और हड्डी के डॉक्टर की टीम के साथ रक्त परीक्षण और लिक्विड प्रोफाइल जांच की टीम के पास बड़ी संख्या में लोगो ने इसका लाभ लिया।
आज के इस शिविर में आस पास से हर वर्ग से बड़ी संख्या में लोग आए और अपना स्वास्थ परिक्षण कराए।उक्त मौके आरएसएस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित।जिसमे मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह,प्रदीप शर्मा,रवि वर्मा,विकास बाजपाई,प्रदीप वर्मा,संदीप सोनी प्रवीण वर्मा,राहुल सिंह,निकुंज वेलानी,गौतम वेलनी,बाबा राव,किशोर राय,जितेंद्र सोनी,मनीष दीक्षित,सौमित्र गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग रहे।