फिर एक बार रक्त रंजित हुआ बलरामपुर….बजरंग दल के जिला सहसंयोजक और युवती की निर्मम हत्या…..विरोध में चक्काजाम और बंद हुआ शहर…..पुलिस जुटी जांच में….
छत्तीसगढ़–एक ही जगह में दो हत्या में युवक और युवती की अधजली लाश मिलने की खबर सामने आने के बाद से पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान के साथ पुलिस प्रशासन के विरोध में लोग नजर आने लगे।सोमवार की इस घटना से लोग सकते में है। आपको बताते चले की बलरामपुर में बजरंग दल के जिला सह संयोजक के साथ युवती की हत्या कर उसे जलाने का प्रयास कर उनकी लाश को झाड़ियों के पास छोड़ कर आरोपी फरार हो गए।बलरामपुर के गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
वही शहर को बंद भी करा दिया गया।बलरामपुर मुख्यालय से तीन किमी दूर डूमरखी गांव के जंगल में बलरामपुर निवासी व बजरंग दल के जिला सहसंयोजक 25 वर्षीय सुजीत सोनी और 21 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बलरामपुर मुख्यालय से तीन किमी दूर डूमरखी के पास जंगल में युवक और युवती को हत्या कर जलाने का प्रयास भी किया गया। हत्या से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर किया चक्काजाम।युवक और युवती की हत्या को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। लेकिन घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे में दो जगह चौक पर टायर जलाकर चक्काजाम करते हुए अपना विरोध जताया।वहीं शहर की दुकानों को बंद करा दिया गया है।लोग तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं,और पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई थी।इस मामले में।अब पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।इसके साथ ही मौके पर पुलिस को युवक का स्कूटी भी मिला है।
इसके पहले भी व्यापारी की हत्या का सुराग लगाने में नाकाम है पुलिस
बलरामपुर में इससे पहले भी एक व्यवसायी की हत्या कर जला दिया गया था।आज तक हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इससे लोगों में और अधिक गुस्सा है।वही मृतक के बड़े भाई ने कहा की यह सुजीत सोनी गौ हत्या और गौ तस्करी के खिलाफ काम करता था। इसके पीछे जो भी लोग है वह सुनियोजित तरीके से अंजाम देने की बात कही।वही लोग भी यही वजह से भी उसकी हत्या की आशंका जता रहें हैं।
बलरामपुर में बेखौफ अपराधी बलरामपुर जिले में पिछले कई माह से लगातार हत्या सहित गंभीर वारदात से यहां की पुलिसिंग बिगड़ गई है। यहां हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हों रही हैं पुलिस के अफसरों को सूचना देने के बाद भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही ऐसे भी आरोप लग रहे है।अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन ने जिस तरह विरोध में आए आम जनमानस के सामने 72 घंटे में आरोपियों को पकड़ने की बात लिखित में देकर इनको अभी तो शांत करा दिया है।लेकिन अब यह एक पुलिस के लिए चुनौती का विषय है।इसे कब तक पूरा कर पाती है।