होटल संचालक की दादागिरी….जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए बनाई जा रही दीवार….मालिकाना हक के लिए दोनो पक्ष पहुंचे थाना….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद बिलासपुर शहर प्रदेश में बड़े शहर के रूप में अपनी पहचान के साथ उभर कर सामने आया।जिसके बाद इस शहर में जमीनों के खेल में कई महारथी अपने अपने तरीके से लगकर शहर और शहर के आसपास की बेशकीमती जमीनों पर नजर गड़ाकर जमीन के गोरखधंधे में अपनी संलिप्ता को बरकरार रखते हुए मोटी कमाई में जुट गए।
इसके लिए राजनीतिक संरक्षण से लेकर बाहुबल का प्रयोग करते हुए अपनी दुकानों को चमका डाली।और आज भी यह काम बहुत जोरो पर चल रहा है।
जमीन माफिया आज भी अपने कमजोर लोगो की जमीन पर निगाहे जमाकर कर रखे हुए है।एक ऐसा ही मामला सामने आया जहा पर जमीन मालिक को अपनी जमीन में काम करने से रोकने के लिए अपने बाहुबल और प्रशानिक दबाव के साथ राजनीतिक संरक्षण में एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके मालिकाना जमीन से बेदखल करने का पुरजोर प्रयास कर रहे है।
खाली पड़ी जमीन पर जबरन दादागिरी कर कब्जे में लेने के प्रयास में होटल संचालक के द्वारा बाउंड्रीवॉल और उसमे गेट बनाए जाने को लेकर जमीन मालिक ने न्याय के लिए एसपी और थाना तारबाहर पहुंच कर लिखित शिकायत दी। जहां पर अपनी शिकायत में होटल संचालक दो भाईयो के द्वारा जबरन किए जा रहे कब्जे को लेकर अपनी फरियाद लगाई।आपको बताते चले सदर बाजार निवासी मुरारी लाल गुप्ता की शहर के अग्रसेन चौक स्थित लिंक रोड मुख्य मार्ग में होटल नटराज के सामने 683 वर्गफित की जमीन में 448 फिट में एक मकान बना हुआ था।
उक्त जमीन और मकान को सन 1996 तुजराम भोसले से खरीदा था।जिसके बाद से होटल संचालक के द्वारा इनको इस जमीन और मकान को लेकर विवाद करने लगा। राजस्व अभिलेख में लंबे समय से इनके नाम पर चला आ रहा है।इनके द्वारा समय समय संपति कर का भुगतान किया जा रहा है।जिसमे भी उनके नाम दर्ज है।उसके बावजूद आज भी वह अपनी जमीन से बेदखल होने पर मजबूर हो गए।