ऑनलाइन फ्रॉड खुलासा…… एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. दो आरोपी फरार……सरकंडा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह की एक महिला सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।इन आरोपियों के पास नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।वही इस मामले में दो अन्य आरोपियों फरार है।जिनको पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।सरकंडा थाना के सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने खुलासा करते हुए बताया की प्रार्थी सत्यजीत कुमार ब्रांच मैनेजर एचडीएफसी बैंक शाखा सरकण्डा ने 7 तारीख को थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि बैंक खाता धारक संध्या मिश्रा निवासी गोड़पारा बिलासपुर के द्वारा ऑनलाइन ठगी की रकम को अपने बैंक खाते में लेने का काम कर रही है।

राजसिंह पिता दयानंद सिंह निवासी पानीपत के खाते से ओटीपी प्राप्त कर 70 लाख 80 हजार रूपये ऑनलाईन प्राप्त किया था। न्यायालय पानीपत के आदेशानुसार उक्त अकाउण्ट को होल्ड कर रकम को वापस राज सिंह के खाते में जमा करने हेतु एचडीएफसी बैंक सरकण्डा द्वारा ऑनलाईन ट्रांसफर किया जा रहा था, जिसमें सिस्टम एरर आने पर रकम रुपये 70,80,000 वापस आरोपिया संध्या मिश्रा के खाते में आ गया। पैसा वापस खाते में आने पर संध्या मिश्रा एवं अन्य आरोपियों द्वारा विभिन्न माध्यम से 13 लाख 70 हजार रूपये आहरण कर घोखाधड़ी किये हैं।

पैसा इस खाते में था उसको फ्रॉड से हटा कर जब पैसा वापस पानीपत के अकाउंट में डाल रहे थे। राज सिंह के अकाउंट में तो होल्ड हटा और वापस संध्या मिश्रा के अकाउंट में आ गया। जैसे ही संध्या मिश्रा और उनके गैंग को पता चला। तो कि एक तरफ से होल्ड अकाउंट से हट गया है। तो उसमें 70 लाख 80 हजार थे। जिसमे कैश और एटीएम माध्यम से 13 लाख रुपए निकाल लिया था। और इसमें थाना सरकंडा को जैसे ही सूचना मिलते ही तीन आरोपियों को संध्या मिश्रा प्रियांशु मिश्रा और नितेश साहू गिरफ्तार किया।

वही इस मामले में दो अन्य आरोपी जिसमे वैभव पांडे और नंद यह दोनो फरार बताए जा रहे है।जिन्हे पुलिस जल्दपक्दने की बात कह रही है।पुलिस ने इन तीनो आरोपियों के पास बैंक खाते से निकली गई रकम में से सात लाख बीस हजार रकम इनसे बरामद कर जप्त किया गया।वही इन तीनो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button