उठाईगिरि गिरोह का एसपी रजनेश सिंह ने किया खुलासा…..अन्तराज्यीय उठाईगीरी के चारो आरोपी गिरफ्तार…..कुछ ही घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी….
बिलासपुर– उठाई गिरी के मामले में बिलासपुर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहा पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले आरोपी और उठाईगिरी के माल को बरामद कर लिया है।इस मामले का बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की सरकंडा क्षेत्र में सराफा व्यापारी के साथ उठाईगिरी की घटना सामने आई।जिसके बाद इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पता साजी में टीम जुट गई। जहां पर उड़ीसा से कुछ लोगो की बिलासपुर में मजदूरी के काम से यहां आने की जानकारी मिली।
वही टीम के द्वारा इनके सिरगिट्टी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली।जिस पर टीम के द्वारा सावधानी पूर्वक छापामार कार्रवाई कर इन अंतर्राजजीय उठाईगिरी के आरोपियों को धरदबोचा गया।इस मामले में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया।वही इनके पास से दो मोटरसाइकिल मोबाइल फोन और उठाई गिरी का लाखो रुपए का सोने चांदी के आभूषण बरामद किया गया।ये सभी आरोपी एक सप्ताह पूर्व चोरी करने की नियत से यहां आए थे।मजदूरी के नाम से शहर में घूम घूम कर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिए।इनके खिलाफ उड़ीसा के जाजपुर और गंजाम में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज है।
पुलिस इस मामले में दीपक प्रधान पिता स्व. पोत्राछ प्रधान उम्र 26 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना जाजपुर (उडीसा)।अर्जुन प्रधान पिता दुर्गाराव प्रधान उम्र 23 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना कलिंग नगर जोगपुरा जिला जाजपुर (उडीसा)।आर्यन उर्फ महेश प्रधान पिता सुकटा प्रधान उम्र 23 वर्ष निवासी डुकनी शाहपुर थाना कोलईचका जिला गंजाम (उडीसा)।भोला प्रधान पिता लचना प्रधान उम्र 24 वर्ष निवासी दोसमनिया थाना कलिंग नगर जोगपुरा जिला जाजपुर (उडीसा) को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।