
प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने नवपदस्थ गरियाबंद थाना प्रभारी को पुष्प गुच्छ देकर की मुलाकात….
गरियाबंद – एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने एनएसयूआई गरियाबंद के कार्यकर्ताओं के साथ नवपदस्थ गरियाबंद थाना प्रभारी (TI) ओम प्रकाश यादव को बुके भेंटकर मुलाक़ात की। गरियाबंद की यातायात व्यवस्था एवं अन्य विषय पर चर्चा किए।उक्त मौके पर उनके साथ में एनएसयूआई गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष अनीश मेमन , आयुष , अदनान , यमन , अयान अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।