वाइन फेक्ट्री के दूषित पानी से लाखों मछली की मौत के बाद जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश….ग्रामीण युवक ने वीडियो जारी कर जागरूकता का दिया परिचय….
छत्तीसगढ़ – सरगांव क्षेत्र से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में बड़ी तादात में गुरुवार को मछलियों के मरने की खबर सामने आई।जिसमे एक युवक का वीडियो का भी सामने आया जिसमे उस युवक ने नदी में मछलियों के मरने का जिक्र करते हुए मरी हुई मछलियों को ग्रामीणों के द्वारा खाने से होने नुकसान को लेकर आम जन मानस को जागरूक करने और फेक्ट्री से निकलने दूषित पानी को वजह बताते हुए शासन प्रशासन को आगाह करने की बात कही।
बताया जा रहा की शराब फैक्ट्री के दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है।दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल भी दूषित हो गया है।
बता दें कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसराम ठाकुर ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था।
एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी । लाखों मछलियों की मौत पर मुंगेली कलेक्टर ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है।मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र के धुमा में स्थित भाटिया वाइन मर्चेंट फैक्ट्री संचालित हैं।जहां इस फर्म में शराब बनाया जाता है यहां से निकलने वाला कैमिकल युक्त पानी भारी मात्रा में मुंगेली की जीवनदायिनी कही जाने वाली शिवनाथ नदी को दूषित कर रही है जिसकी वजह से नदी दूषित हो गया हैं और नदी में लाखों की संख्या में मरी मछलियां तैर रही हैं।जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीण,पशु और जलीय जंतु को भारी नुकसान की आशंका को संज्ञान में लेते हुए पथरिया एसडीएम ने यहां के प्रबंधक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था साथ ही पर्यावरण विभाग से प्रतिवेदन मांगाया गया था ताकि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जा सके… पर अधिकारियों ने नोटिस देकर अपनी औपचारिकता निभा दी और उस फैक्टी पर कोई कड़ी कार्ववाई नहीं की जा सकी।शराब फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी किस तरह से शिवनाथ नदी को दूषित कर रहा है और इससे किस तरह से ग्रामीणों और जलीय जंतु को नुकसान हो रहा वो नदी में तैर रही मछली को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं। अब देखना यह हैं कि जिला प्रशासन या संबंधित विभाग इस ओर क्या कार्रवाई करते हैं।वहीं इस मामले पर अक्रोशित गांव वाले वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि पर्यावरण विभाग को जांच के लिए नोटिस जारी किया गया । और पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायत पर पथरिया एसडीएम ने धारा 133 के तहत फैक्टरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पर्यावरण विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।