कांग्रेस नेता के घर पड़ा सीबीआई का छापा…..पांच सदस्यों की टीम कर रही जांच
बिलासपुर ब्रेकिंग–कांग्रेस नेता के घर सीबीआई का छापा.. CGPSC घोटाला केस में राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम.. बेटा बना है डिप्टी कलेक्टर.. बिलासपुर के यदुनन्दन नगर स्थिति नए और पुराने दोनों मकान पर टीम ने दी दबिश.. 5–10 सदस्ययी टीम ने तड़के सुबह मारा छापा.. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला का बेटा स्वर्णिम शुक्ला CGPSC में बना है डिप्टी कलेक्टर..