प्रहार–नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.…..

बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में सीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफतार कर हिरासत में ले लिया।वही आरोपी के पास से नाबलिक लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी की नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अप क्रमांक 114/2024 धारा 363 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा अपहृत बालिका की पतासाजी कर बरामद एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय उदयन बेहार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का पता साजी करने पर आरोपी दुर्गा प्रसाद सिदार उर्फ दुर्गेश के द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ रतनपुर ले गया शादी कर रतनपुर से प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ले जाकर ईंटा भट्ठा के झुग्गी में रखना पता चला। आरोपी द्वारा वहां रहने के बाद अपने घर ग्राम दर्राभाठा सीपत ले आया था मुखबीर सूचना पर पुलिस द्वारा नाबालिक को दस्तयाब कर सीपत थाना लाया गया, आरोपी द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366(क), 376(3) भादवि एवं पोक्सो की धारा 4, 6 जोडी गई। आरोपी दुर्गा प्रसाद सिदार उर्फ दुर्गेश पिता स्वर्गीय रतिराम सिदार उम्र 26 साल पटेल मोहल्ला दर्रा भाटा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में सीपत पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button