लोकसभा निर्वाचन में मतदान वृद्धि के उत्कृष्ट कार्य हेतु ए अनुराधा को उपमुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान..
बिलासपुर–आजादी का 78वां पर्व जिले में रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई।
पुलिस ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बिलासुपर जिले से अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में महाकाल सेना की कुमारी ए .अनुराधा को सामुदायिक संगठक नगर पालिक निगम बिलासपुर को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6% मतदान वृद्धि करने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डिप्टी सी एम अरुण साव व बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अनुरधा के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए महाकाल सेना के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई व शुभकामनाएं दी।