जमीन को लेकर एक दशक पूर्व हुए पिता की हत्या और मां को टोनही बोलने वाले युवक की तीन भाईयो ने मिलकर की हत्या…..दो आरोपी भाई गिरफ्तार एक भाई फरार

बिलासपुर–पुराने विवाद को लेकर सोमवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगरा क्षेत्र में एक युवक की तीन भाईयो ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाई मौके से फरार हो गए।पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो भाईयो को पकड़ने में सफलता पाई।वही तीसरा भाई पुलिस की पकड़ से बाहर है।जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19/08/24 को पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम लगरा में लगभग दोपहर 13:00 बजे जमीन विवाद, अपनी मां को टोनही बोले जाने पर और पिता (तिलक केवट) की हत्या का बदला लेने को लेकर पुरानी रंजिश होने से तीन भाई हेमंत केवट, धर्मेंद्र केवट और जितेंद्र केवट तीनो भाई पिता स्व तिलक केवट ने मिलकर छत लाल केवट पिता संतोष केवट उम्र 30 वर्ष बजरंग चौक लगरा की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतक छतलाल और उसके परिवार के द्वारा आरोपी हेमंत, धर्मेंद्र और जितेंद्र केवट की मां को टोनही बोला जाता था। दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद भी है।लगभग दस साल पहले दोनों परिवारों के मध्य जमीन विवाद और आरोपीगण की मां को टोनही बोलने के विवाद को लेकर छतलाल केवट(मृतक) और उसके पिता संतोष केवट ने मिलकर आरोपीगण के पिता तिलक केवट की गांव में हत्या कर दी थी।आज की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल दो आरोपी धर्मेंद्र और हेमंत केवट को पकड़ा गया है। एक आरोपी जितेंद्र केवट पिता स्व तिलक केवट घटना के बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button