कार का कहर–सड़क हादसे में युवक को आई मामूली चोट…..कार की चपेट में आई एक्टिवा गाड़ी को दो किलोमीटर तक घसीटते ले गया कार चालक….

बिलासपुर–देर रात नशे में चूर कार चालक की लापरवाही और रफ्तार के कहर का एक भयानक मंजर सामने आया।इस भयानक मंजर के बाद स्थानीय लोगो में इतना आक्रोश था की कार चालक और उसके साथी की जमकर खातिर दारी की और गाड़ी में तोड़फोड़ की।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में लगभग दो बजे के आस पास सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू चौक के पास अशोक नगर सरकंडा निवासी अपनी एक्टिवा गाड़ी जिसका क्रमांक cg 07bd2050 में अपने घर जा रहा था तभी एक सफेद रंग की कार जिसका क्रमांक cg 10ax 9805 में दो युवक नशे में वाहन को चलाते हुए एक्टिवा को जबरदस्त ठोकर मारी।

ठोकर खाने से युवक सड़क के दूसरे और जा गिरा और उसकी एक्टिवा कार के सामने हिस्से में जा फंसी,इस घटना के बाद कार चालक घुरू निवासी महेश कुमार कश्यप और उसका साथी अजय कुमार मानिकपुरी राजकिशोर निवासी दोनो कुछ समझ पाते की कार में फंसी एक्टिवा गाड़ी सहित अपनी कार को नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए पुराने सरकंडा पुल की तरफ भाग रहे थे वही इस मार्ग में खड़े लोगो ने कार में एक्टिवा फंसी गाड़ी देखने के बाद इनका पीछा करते हुए रोका जहां पर कार में सिर्फ स्कूटी गाड़ी को फंसा पाया।

इनकी इस हरकत से छुब्द स्थानीय लोगो ने जमकर इनकी खातिर दारी की।वही किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जहां मौके पर थाना सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस पहुंच कर लोगो के गुस्से को शांत कराकर कार चालक और उसके साथी को गिरफतार कर थाना सिविल लाइन लाया गया।इस मामले में सिविल लाइन पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

दो किलोमीटर तक घसीटा एक्टिवा गाड़ी को

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना की कार चालक और उसका साथी नशे में चूर होकर कार को चला रहे थे। कार की रफ्तार और कार के सामने स्कूटी गाड़ी के फंसे होने के बाद कोई कमी नहीं थी।इस भयानक मंजर को देखने वालो की सांसे थम सी गई थी, रूह कांप गई,इसे देख कर।

कार को रूकवाने के बाद जब कार के सामने से सिर्फ गाड़ी ही फंसी मिली तो लोगो की जान में जान आई।स्थानीय लोगो ने जब कार चालक से इस घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया की नेहरू चौक में हादसा हुआ था।

घटना स्थल से पुराने पुल के पास से जबडा पारा जाने वाले मार्ग में कार को रूकवाने तक का लगभग दो किलो मीटर का फासला बताया जा रहा है।इस भयानक मंजर को देखने के बाद देखने वाले की भीड़ बढ़ते ही जा रही थी।जो लोग इस घटना को देखे उनके मन में काफी आक्रोश नजर आ रहा था।यदि समय रहते पुलिस नही आती तो इन कार चालकों के साथ कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी।

Related Articles

Back to top button