प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार में पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं के असुरक्षित होने के लगाए राज्य सरकार पर आरोप… प्रदेशभर की घटनाओं को लेकर कल नेहरू चौक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में करेंगे मौन प्रदर्शन…..
बिलासपुर–बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने प्रेसवार्ता में प्रदेशभर की महिला संबंधित अपराध को लेकर लगाए गंभीर आरोप।शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने पिछले 9 महीने के 3094 आंकड़ों को लेकर जताई चिंता।
बिलासपुर जिले में 129 एफआईआर अकेले 25 प्रतिशत होना दुर्गभाग्यजनक।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमिटी नेहरू चौक में छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था एवं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय मौन धरना काली पट्टी लगा कर रही है।धरना में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल उपस्थित रहेंगे, छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, लचर कानून व्यवस्था एवं महिलाओं ,बच्चियों के साथ लगातार हो रहे अपराध को लेकर किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहां इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले कुछ समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई है।
केवल 8 महीने में ही प्रदेश में महिलाओं के 3000 से अधिक अपराध दर्ज हुए हैं तो वही स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार पर एफआईआर नहीं होने पर भी कांग्रेस विरोध कर रही है प्रदेश में जिस तरह से कानून की लचर व्यवस्था सामने आई है उसे लेकर कांग्रेस अब सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ने की बात कह रही है जिससे प्रदेश में वापस कानून का राज स्थापित हो सके।