
सरकार के द्वारा गठित जांच टीम पर ग्रामीणों का भड़का गुस्सा…दो मासूमों के मौत का मामला….
बिलासपुर –शासन के राज्य स्तरीय जांच टीम पर भड़का ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश.. टीम के गांव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण.. टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया.. परिजनों ने जांच टीम पर जताई नाराजगी
ग्रामीणों के नाराजगी का विडियो आया सामने.. जांच टीम वापस रायपुर हुई रवाना.. कोटा के पटैता में दो मासूमों की हुई है मौत.. शासन ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया है गठन.. जांच करने टीम पहुंची थी पटैता गांव।