4 करोड़ से अधिक के लागत से होगा चिल्हाटी और देवरीखुर्द में जल प्रबंधन का कार्य….पेयजल के लिए मिलेगा शुद्ध पानी…….विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से 4 करोड़ 73 लाख के कार्य स्वीकृत……15 वें वित्त आयोग के तहत बिलासपुर नगर निगम को मिली मंजूरी…..बड़ी आबादी को मिलेगा पीने के लिए शुद्ध पानी नवीन ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य……..

बिलासपुर- बिलासपुर नगर पालिक निगम में शामिल नए क्षेत्र बेलतरा विधानसभा के चिल्हाटी एरिया में जल प्रबंधन कार्य के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से स्वीकृत कार्य से इन क्षेत्रों में पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। पानी की समस्या को देखते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने चिल्हाटी और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए जल प्रबंधन कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया था,जिसे उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य को स्वीकृत किया है।

4 करोड़ 73 लाख के कार्यों को शासन से मंजूरी मिली है जिसमें देवदीखुर्द भी शामिल है। 15 वें वित्त आयोग टाईड ग्रांट जल प्रबंधन अंतर्गत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

निगम सीमा में शामिल चिल्हाटी और देवरीखुर्द में इस मद के तहत कार्य किए जाएंगे। जल प्रबंधन कार्य के तहत नवीन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकी बनाया जाएगा,इसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य योजना तैयार की जाएगी। निगम में शामिल नवीन क्षेत्रों में पानी की बड़ी योजना पर काम होने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button