शहर में सुनियोजित अंधेरा चोरी को देता है आमंत्रण और चोरों के हौसले बढ़ाता है – शैलेश

बिलासपुर–बिलासपुर में क्राइम रुकने का नाम ही नहीं के रहा है और अपराधों में प्रदेश में प्रथम बन रहा है ये कोई अच्छी बात नहीं है और इसे सरकार की लापरवाही कहे या सरकार की असफलता कहे लेकिन बिलासपुर में अपराध बढ़ते जा रहे है।शहर बड़ा हो गया है और बढ़ते शहर में सुरक्षा भी बढ़नी चाहिए लेकिन हो उल्टा रहा है जैसे जैसे शहर बढ़ रहा है सुरक्षा व्यवस्था गिरती जा रही है और इसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे है और वारदाते भी बढ़ती जा रही है।बिलासपुर शहर में ज्यादा समय के लिए बिजली जा रही है शहर के लोग बिजली कटौती से परेशान है और स्ट्रीट लाइट सभी कॉलोनी की अधिकतम बंद पड़ी रहती है कारण जो भी हो चाहे इक्षा शक्ति की कमी या फण्ड की कमी,जिसके कारण चोरियाँ बढ़ती जा रही है और लगातार चोर बिलासपुर को अपना गढ़ बनाते जा रहे है क्योंकि चोरी का अनुकूल वातावरण बीजेपी सरकार की कमजोर इक्षा शक्ति के कारण बना हुआ है।नगर निगम फण्ड की कमी से हमेशा जूझता रहता है या फण्ड होता है तो वो कहाँ जा रहा है समझ के परे है लेकिन अंधेरा बना हुआ रहता है और लाइट की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण वारदाते होती है,लूट और चोरी में भी बिलासपुर आगे ही है।

Related Articles

Back to top button