छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार सुशासन और सेवा की सरकार–मनीष अग्रवाल
बिलासपुर–लगातार प्रदेश की साय सरकार को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयानबाजी के बाद भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की सुर्खियों में बने रहने और अपने खोए अस्तित्व को बचाने बिलासपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे खोखली बयान बाजी कर वाहवाही बटोरने के प्रयास मैं लगे रहते हैं।
अंधेरे से निकलकर उजाले में आए पूर्व विधायक शायद उनको यह नहीं मालूम छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है,सुशासन और सेवा भाजपा सरकार का संकल्प है सर्वहारा सर्ववर्ग की सेवा में भाजपा सरकार प्रयत्नशील है।
पूर्व कांग्रेस की सरकार की तरह ढाई ढाई साल के झुनझुने वाली सरकार नहीं है जो पूर्व विधायक रोना रो रो कर 5 साल निकाल दिए जनता के आंसू पहुंचने की बजाय अपने आंसू बहाते रहे ।वह वर्तमान समय में केवल बिलासपुर से 8 किलोमीटर दूर रहकर बयान बाजी कर रहे हैं उनको पहले अपने कार्यकाल को याद कर पूर्व की अराजक कांग्रेस सरकार को ध्यान कर लेना चाहिए जो छत्तीसगढ़ में 5 सालों में पंप लगाकर छत्तीसगढ़ का दोहन कर गए।आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की भाजपा सरकार है माता बहनों युवाओं किसान नौजवान साथियों की सरकार है बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग सिम्स के ऊपर पूर्व विधायक की टीका टिप्पणी मंत्रियों के ऊपर टीका टिप्पणी करने के पहले उनको स्वयं अपना आकलन कर लेना चाहिए।भाजपा सरकार के मंत्री विधायक ,सांसद , जनप्रतिनिधि जनता की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे जो अनियमिताएं होगी त्वरित एक्शन लापरवाही करने वाले बक्शा नहीं जाएगा, दो दिवस पूर्व कड़ा रुख अपनाते हुए कवर्धा में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक त्वरित कार्यवाही बिलासपुर सिम्स चिकित्सालय में लापरवाही अनियमितता बरतने पर डिन एवं अधीक्क्षक को विभागीय मंत्री के द्वारा तत्काल सस्पेंड करना ,सरकार की प्राथमिकता सेवा और सुशासन को दर्शाता है।वही भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने कई मुहावरे के साथ अपनी बात को रखते हुए तंज कसते कहा की कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे खिसीयाई बिल्ली खंबा नोचे कांग्रेस पार्टी के नेताओं से परेशान होकर बड़े नेताओं को दिखाने हम भी है मैदान में खोखली बयान बाजी कर रहे। सुपा बोले तो बोल य छलनी भी क्या जिसमें 36 छेद।