प्रशासन हुआ फेल…मां दुर्गा के पंडालों में दर्शन करने उमड़ी भक्तो को भीड़……जगह जगह लग रहा जाम…..यातायात विभाग की व्यवस्था पर सवालिया निशान…..

बिलासपुर–पूरे भारत देश सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पूरे भक्ति भाव के साथ देवी की आराधना का महापर्व नवरात्र को मनाया जा रहा है।इस शारदीय नवरात्र में बिलासपुर शहर में जगह जगह पंडाल सजा कर मां दुर्गा की विशेष आराधना पूजा और साज सज्जा के साथ पूरे शहर में पूरी श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया जाता है।

जहा पर पूरा शहर माता रानी की भक्ति में सराबोर होकर अपने परिवार के साथ इसका आनंद उठाते है।लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मां दुर्गा के पंडालों में आने भक्तजनों को सड़को में लगने वाले जाम का सामना पड़ रहा है।एक।तरफ जहां पर प्रशासन ने सिम्स चौक से लेकर गोल बाजार में समय निर्धारित करके यातायात को सुगम बनाने की पहल की लेकिन वही शहर के दूसरे तरफ के मार्गो में इस पहल से यातायात का दबाव बहुत ज्यादा बड़ गया।जिसके कारण सीटी कोतवाली चौक, तेलीपारा,मध्य नगरी,मारवाड़ी लाइन, गोंड पारा नदी किनारे रेलवे जूना बिलासपुर,जैसे क्षेत्रों में यातायात का दबाव बहुत ज्यादा बड़ गया।

पेट्रोलिंग गाड़ियां और जवान नदारद

देवी के इस महापर्व में जहां पर भक्तो का एक बड़ा जनसैलाब पूरे शहर में देखने को मिलता है। लेकिन वही पुलिस विभाग के यातायात विभाग की पेट्रोलिंग गाड़ियां इन मार्गो में नदारद रही।यही नहीं जगह जगह जिस बल संख्या में इनकी तैनाती होनी थी।वह बल भी नही था।जिसके कारण यातायात लगातार बाधित होता रहा।

क्या प्रशासन की अनदेखी से चरमराई व्यवस्था?

पूरे शहर में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा का पंडाल और झांकी आयोजन कई वर्षो से होता आ रहा है।पारंपरिक तौर तरीके से हर बार पूरे शहर में दुर्गा समितियों के द्वारा कई दिनों से इस कार्य में लग जाते है।लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन की तरफ से इतने बड़े आयोजन को लेकर जो गंभीरता होनी चाइए वह गंभीरता नजर नहीं आई।यदि समय रहते जिला प्रशासन निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरे शहर में जगहजगह बन रहे दुर्गा पंडालों को सूचीबद्ध कर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए तय स्थान पर पार्किंग और पार्किंग स्थान तक आने और वहा से जाने के लिए स्थान का चयन करने से आज यातायात को लेकर आम जन मानस को जाम जैसी स्थिति से निजात मिल सकती थी।

पंडाल तक श्रद्धालु नही पहुंच पाते

इस नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के बाद पूरा शहर और शहर के बाहर के लोग दुर्गा पूजा को देखने के लिए आते है।लेकिन यहां की बदहाल यातायात व्यवस्था के कारण एक बहुत बड़ा तबका मां दुर्गा पूजा और समितियों द्वारा सजावट में सजे पंडालों को देखने से वंचित रह जाता है।शाम से ही लोगो की आवाजाही शुरू हो जाती है।जिसके बाद लोगो की भीड़ जगह जगह बने पंडालों में देखने को मिलती है।वही आवाजाही के लिए सुनिचित मार्ग में गाड़ियों के बढ़ते दबाव और बेतरतीब ढंग से वाहन को खड़ा कर देने से जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है।वही शहर घूमने आए लोग जाम से इतना ज्यादा पक जाते है, कि बाहर बाहर ही निकल कर वापस अपने घर चले जाते है।

Related Articles

Back to top button