शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनी चिंता का विषय……आम जनमानस के सुझाव और यातायात विभाग को दुरुस्त होकर करना पड़ेगा काम….
बिलासपुर–आज बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के नाम से जाने लगा है।लेकिन आज भी इस शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है। यातायत विभाग के द्वारा आम जन मानस तक यातायात के नियमो को लेकर हाल में ही चेतना नाम से एक पहल की गई थी।काफी हद तक इसका असर देखने को मिला।यातायात विभाग के द्वारा जगह जगह कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल,कालेज,गली मोहल्ले कोचिंग संस्थाएं के अलावा सामाजिक संस्था के साथ रंगारंग कार्यक्रम के तहत यातायात पाठ शाला भी चलाई गई।उसके बावजूद भी यातायात व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही।आज की स्थिति यह की यातायात विभाग को पहले दुरुस्त किया जाए उसके बाद ही इस आम जनमानस को इनके नियम कायदे से रूबरू किया जाए।
हमारे पाठक के द्वारा यातायात विभाग के लिए हमारे माध्यम से कई सुझाव के साथ अपनी बात को राखी।
यातायात विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर लाने के लिए लिए ट्रैफिक नियमों के बारे में शहर के लोगों को जानकारी हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक साइन के बड़े होर्डिंग लगाया जाना चाहिए।जो नजर नहीं आते।वही आज सोशल मीडिया के जमाने में इसको अपना माध्यम बनाकर ट्रैफिक जागरूकता अभियान नियमित रूप से संचालित करके आम जन मानस तक अपनी बात को रखकर उनसे उनकी बातों और सुझाव के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जा सकता है।
ऑटो चालकों पर लगाम
शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर बिना परमिट व लाइसेंस के ऑटो चलाने वालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही किया जाना चाहिए और उनके ड्रेस कोड की भी नियमित रूप से जांच ट्रैफिक पुलिस को करना चाहिए ऑटो रिक्शा में विभिन्न जगहों की किराया सूची चस्पा कराया जाना चाहिए और ऑटो रिक्शा वालों को चौक-चौराहों पर स्टॉपर लगाकर ही निकाला जाना चाहिए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को तैनात किया जाना चाहिए, जिससे ऑटो वालों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सकेगी और ट्रैफिक के प्रति जागरूक लोगों को “ट्रैफिक मितान” बनाया जाना चाहिए और उन्हें प्रशिक्षण देकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यस्ततम क्षेत्रों व स्कूल-कालेजों के पास तैनात किया जाना चाहिए।
क्रासिंग
नेहरू चौक, महामाया चौक, मन्दिर चौक, स्मार्ट सिटी नेहरू नगर जैसे व्यस्ततम चौक पर जेब्रा क्रोसिंग पूरी तरह से मिट चुकी है इस पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण के साथ इस ओर ठोस पहल के साथ कार्य किया जाना अति आवश्यक है।
ट्रैफिक सिग्नल
स्मार्ट सिटी नेहरू नगर में ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है लेकिन वह कई समय से बंद है इसे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू कराया जाना चाहिए और यही कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है जिसमें ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाना चाहिए। क्योकि यहाँ चारों तरफ से ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगी रहती है।
प्रीपेड बूथ
महानगरों के तर्ज पर बिलासपुर व
उसलापुर रेल्वे स्टेशन में प्री पेड बूथ जो बार बार रेल्वे प्रशासन की लापरवाही के कारण बंद हो जाता है उसे व्यवस्थित रूप से शुरू किया जाना चाहिए और यहाँ आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जानी चाहिए और लापरवाह आटो चालकों पर जुर्माने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही रेल्वे प्रशासन व आरपीएफ को करना चाहिए, जिससे यात्रियों को प्री पेड बूथ की बेहतर सेवा उपलब्ध हो सके।
ऐसे तमाम कई बिंदुओं के साथ यातायात को दुरुस्त करने के लिए आम जनमानस के साथ यातायात विभाग को पहल की जरूरत है।