सड़क किनारे हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ एफआईआर…..

बिलासपुर–कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर में सड़क किनारे हरे भरे पेड़ों को काटे जाने की सूचना को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
एसडीएम पीयूष तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगला चौक से उस्लापुर रोड गुलाब ज्वेलर्स के सामने सड़क किनारे गुलमोहर के 6 पेड़ों की काटे जाने की सूचना मिली । जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार बिलासपुर नेहा विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पीडब्लूडी की संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई। जॉच के पश्चात एसडीएम बिलासपुर द्वारा पीडब्लूडी एसडीओ आदित्य ग्रोवर को एफआईआर करने हेतु निर्देशित किया गया । पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर ले जाने पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत अपराध घटित होना पाए जाने से पीडब्लूडी एसडीओ द्वारा सिविल लाइन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button